scorecardresearch
 

खिलाड़‍ियों ने कबूला गुनाह, रातभर रोये श्रीसंत

क्रिकेट पर स्पॉट फिक्सिंग का बदनुमा दाग लगाने वाले तीन खिलाड़ियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस बीच एक अंग्रेजी अखबार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों पर डोरे डालने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
X
spot-fixing
spot-fixing

क्रिकेट पर स्पॉट फिक्सिंग का बदनुमा दाग लगाने वाले तीन खिलाड़ियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस बीच एक अंग्रेजी अखबार ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों पर डोरे डालने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

दिल्‍ली पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्‍पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए खिलाड़ी सटोरियों से लड़कियां भेजने की भी डिमांड करते थे. फोन टैपिंग में हुए खुलासे के अनुसार कम से दो खिलाड़ियों को लड़कियां भेजी गई थीं.

दिल्‍ली पुलिस ने इनकी बातचीत रिकॉर्ड की तो पता चला कि दो सटोरियों (मानन और चंद) ने श्रीसंत और चंदीला के लिए उनके होटलों में लड़कियां भी भेजी थीं. ऐसा उन्होंने करीब तीन बार किया था. सटोरियों और क्रिकेटरों के बीच हुई बातचीत में कई बार लड़कियों को भेजने की बात सामने आई है. इस बीच खबर है कि गुरुवार तड़के जब दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत और एक सट्टेबाज को मुंबई के खार इलाके से पकड़ा था तब भी वह लड़कियों के साथ थे.

इस बीच श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने अपने पास रखा और गुरुवार की रात पूछताछ कर कुछ नए सुराग ढूंढने की कोशिश की. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इन तीन खिलाड़ियों के अलावा ग्यारह बुकी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

फिक्सिंग पर मचा बवाल
वहीं दूसरी ओर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर देश भर में बवाल शुरू हो गया है. जो लोग क्रिकेट को धर्म की तरह देखते हैं, वो इस करतूत से आगबबूला हैं. देश के कई शहरों में फिक्सिंग को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुए. साथ ही क्रिकेट से जुड़ी तमाम हस्तियों ने इस काले खेल में दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.

परिवारों को कलंक पर भरोसा नहीं
इस बीच स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटरों और बुकी के परिवारवालों को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके अपने ऐसा कर सकते हैं. श्रीसंत के पिता ने तो उन्हें फंसाने के लिए सीधे-सीधे धोनी और हरभजन पर आरोप मढ़ दिए लेकिन मां ने पिता के इन आरोपों को महज भावनात्मक उन्माद करार दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि श्रीसंत ऐसा काम नहीं कर सकता. दूसरी ओर चंडीला और चव्हाण के करीबियों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो ऐसा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement