दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली जलबोर्ड और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से कुछ इलाकों में कई बोरबेल गैरकानूनी तौर पर चल रहे हैं.
इन्हीं बोरवेल से टैंकरों और बोतलों को भरा जाता है और उन्हें बाजार में बेचकर लाखों की कमाई हो रही है. साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में खुलेआम बोरवेल के जरिए पानी भरा जा रहा है. दिल्ली में इस तरह पानी भरने पर रोक है, लेकिन दिल्ली पुलिस और जलबोर्ड की मिलीभगत से ये धंधा खुलेआम चल रहा है और लोग पानी के लिए परेशान हैं.
पानी के गोरखधंधे की जब दिल्ली आज तक के कैमरे के जरिये पोल खोली तो पानी माफियाओं ने हमसे ही हाथापाई शुरू कर दी. लोगों की शिकायतों के बावजूद भी चाहे दिल्ली जलबोर्ड हो या प्रशासन सब आखे बंद किये हुए हैं.