शुक्रवार रात दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच 24 पर सड़क हादसे में एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. चंद्रावती नाम की महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज़ रफ्तार सफेद कार ने बच्चे को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा हवा में उछलता हुआ दूर जाकर गिरा. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक कार सफेद रंग की थी, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से कोई भी गाड़ी का नंबर नोट नहीं कर पाया.
पुलिस को शक है कि कार बीएमडब्ल्यू हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.