देर रात रनहौला के तिलक एन्क्लेव मोहन गार्डन इलाके में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक दसवीं क्लास में पढने वाले 15 साल के स्टूडेंट का शव घर के एक कमरे में बंधा हुआ मिला. स्टूडेंट का नाम गुड्डू था.
ये घटना जिस वक्त हुई गुड्डू घर में अकेला था और गुड्डू के परिवार के सभी सदस्य गाँव गए थे. पडोस में परिवार के और भी सदस्य रहते है. शाम को जब खाना खाने के लिए ये लोग गुड्डू को बुलाने पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ मिला. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था पर गुड्डू वहां भी नहीं था.
घर वालों ने दूसरी मंजिल के एक कमरे में खिड़की से झांक कर देखा तो उन्हें गुड्डू का पैर दिखा, ऐसे में परिजनों ने तुरंत कमरे का ताला तोड़ दिया और जब अन्दर जा कर देखा तो गुड्डू का शव कमरे में बंधा हुआ पड़ा मिला.
घर वालों को इस मामले में किराए दार पर शक है.