scorecardresearch
 

मां ने सिगरेट पीने के लिए डांटा तो बेटे ने गला घोंट दिया

दिल्ली के विकासपुरी में एक बेटे ने अपनी मां को केवल इसलिए मार डाला क्योंकि वो उसे सिगरेट पीने से रोकती थी और बार बार डांटती थी.

Advertisement
X

उसे मां ने अपनी कोख में 9 महीने तक रखा. पाला पोसा और बड़ा किया. लेकिन बेटे ने मां की ममता के बदले उसे मौत दे दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मां बात-बात पर उसे डांट रही थी.

Advertisement

दिल्ली में विकासपुरी के इंद्रा कैम्प में सुमित्रा अपने दो बेटों के साथ रहती थी और रोजाना घर में ताला लगा कर पास के कोठियों में काम करने जाया करती थी. लेकिन जब रविवार को घर का ताला खुला तो सुमित्रा की लाश ही घर से बाहर आई.

पुलिस के मुताबिक महिला के चेहरे पर चोट के निशान है और महिला की हत्या करके लाश को छुपाने के लिए बेड में डाला गया था. पुलिस को खबर मिली की झुग्गी में एक महिला कि लाश मिली है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 45 साल है और अभी जांच चल रही है पोस्मॉर्टम के बाद ही डिटेल पता चल सकेगा.

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ही महिला का छोटा बेटा रोहित फरार था. शक के आधार पर जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना गुनाह कुबूल लिया और बताया कि मां उसे सिरगेट पीने को लेकर डांट करती थी. रविवार को रोहित जब हेयर कट कराकर वापस आया तो सुमित्रा डांटने लगी तभी उसने चुन्नी से उसका गला घोंटा और लाश को बेड बॉक्स में छुपा कर ताला मारा और फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement