scorecardresearch
 

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी, 19 साल के लड़के की हत्या

दिल्ली के रणजीत नगर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में शाम करीब 4.15 बजे पास कॉल आई. इसमें बताया गया कि एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक लोग घायल को अस्पताल लेकर चले गए थे.

Advertisement
X
युवक की फाइल फोटो.
युवक की फाइल फोटो.

दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. ताजा मामला रणजीत नगर का है. यहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की मां शबनम का कहना है कि मौके पर बहुत से लोग थे. मगर, किसी ने उसकी जान नहीं बचाई. उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि रणजीत नगर इलाके में 19 साल के अभिषेक उर्फ गोलू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वारदात रविवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की है. अभिषेक अपने घर से 10 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि घात लगाए हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए.

हमलावरों की पहचान कर ली गई- पुलिस

पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि इस मामले में शाम करीब 4.15 बजे पास कॉल आई. इसमें बताया गया कि एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक लोग घायल को अस्पताल लेकर चले गए थे.

वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वो संगम कॉलोनी पांडव नगर का रहने वाला था. घटना स्थल पर क्राइम और एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि 2 से 3 लोगों का उसके साथ झगड़ा हुआ था. इसी में उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 

Advertisement

24 जून को भी हुई थी ऐसी ही वारदात

इससे पहले 24 जून को दो युवकों ने बीच सड़क युवक को चाकू से गोद दिया था. एम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. इस वारदात का किसी ने वीडियो बना लिया था. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान ये बात सामने आई थी कि पुरानी दुश्मनी के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement