दिल्ली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खेल-खेल में दो नाबालिग लड़कों ने एक बच्चे के पॉकेट में पटाखा रखकर फोड़ दिया जिसके बाद बच्चा बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दो लड़कों ने 11 साल के बच्चे की जेब में उस वक्त पटाखा रख दिया, जब वो कैंडी खरीदने दुकान जा रहा था. पटाखा फूटने से वो बुरी तरह झुलस गया. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मयूर विहार फेज-1 के चिल्ला गांव की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे ने पुलिस को बताया है कि वो कैंडी खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उसकी जेब में कुछ पटाखे डाल दिए, जिसमें विस्फोट हो गया.
अधिकारी ने कहा, 'बच्चा अपना बयान बदल रहा है, लेकिन हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं और जांच शुरू कर दी है.' लड़के को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है.
जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने कहा, 'हम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देख रहे हैं और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि जिस इलाके में बच्चे ने घटना का जिक्र किया है, वहां के फुटेज से पता चलता है कि वह अकेला था, लेकिन जांच अभी भी जारी है.'