scorecardresearch
 

बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो एक्ट में FIR फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी, जानें क्या कहते हैं नियम

महिला पहलवानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है. पहलवानों ने जनवरी के बाद अप्रैल में फिर से धरना शुरू किया है. पहलवानों के दबाव के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उन पर दो अलग-अलग केस दर्ज किया गए हैं, जिनमें गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. आइए समझते हैं कि इन धाराओं में किस तरह के अपराध को शामिल किया गया और इसमें सजा का क्या प्रावधान है.

Advertisement
X
महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को की थी शिकायत (फाइल फोटो)
महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 21 अप्रैल को की थी शिकायत (फाइल फोटो)

देश की नामी पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर हैं. उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद पुलिस ने सात महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज हुई हैं. नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. वहीं दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं. नई दिल्ली के करीब 10 इंस्पेक्टर की मौजूदगी में केस दर्ज किया गया था. अब दिल्ली पुलिस की 7 महिला अफसर मामले की जांच कर रही हैं. 

Advertisement

किस धारा में कौन सा अपराध शामिल

IPC की धारा 354

अगर किसी महिला की मर्यादा और सम्मान को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना या उसके साथ गलत मंशा के साथ जोर जबरदस्ती की गई हो. 

सजा: इस धारा के तहत आरोपी पर दोष सिद्ध हो जाने पर उसे कम से कम एक साल की सजा और अधिकतम 5 साल की कैद या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

गैर जमानती धारा: इसके तहत किया गया अपराध एक संज्ञेय और गैर-जमानती होता है यानी मजिस्ट्रेट कोर्ट ही मामले पर विचार करने और अभियोजन पक्ष और शिकायतकर्ता की दलीलें सुनने के बाद जमानत दे सकता है.

IPC की धारा-354 ए 

अगर कोई व्यक्ति शारीरिक संपर्क या अवांछित और स्पष्ट यौन संबंध का प्रस्ताव देता है या यौन अनुग्रह की मांग या अनुरोध करता है, महिला की इच्छा के बिना उसे अश्लील कंटेंट दिखाता या यौन संबंधी टिप्पणियां करता है, तो वह यौन उत्पीड़न के अपराध का दोषी होगा.

Advertisement

सजा: अगर कोई उप-धारा (1) के खंड (i) या खंड (ii) या खंड (iii) के तहत दोषी पाया जाता है तो, उसे कठोर कारावास की सजा सुनाई जा सकती है. इस सजा को तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है या जुर्माना या दोनों ही सजा सुनाई जा सकती है.

अगर कोई उप-धारा (1) के खंड (iv) में दोषी पाया जाता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा हो सकती है, जिसे एक साल तक बढ़ाया जा सकता है या जुर्माना या दोनों की सजा मिल सकती है.

जमानती अपराध: यह मामला संज्ञेय है लेकिन जमानती अपराध है, जिसका अर्थ है कि शिकायत मिलने पर पुलिस को शिकायत दर्ज करनी होगी, लेकिन आरोपी को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल सकती है.

आईपीसी की धारा 354 डी

अगर कोई पुरुष किसी महिला का पीछा करता है और संपर्क करता है, या महिला की इच्छा के विरुद्ध या साफ मना करने के संकेत के बावजूद बार-बार व्यक्तिगत बातचीत को बढ़ाने के लिए संपर्क करने का प्रयास करता है; या इंटरनेट, ईमेल या इलेक्ट्रॉनिक संचार के किसी अन्य माध्यम का इस्तेमाल कर महिला की निगरानी करता है, वह स्टॉकिंग के तहत दोषी माना जाएगा.

सजा: अगर आरोपी पहली बार दोषी पाया जाता है तो उसे तय कारावास की सजा हो सकती है, जिसके तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है, या उस पर जुर्माने ठोका जा सकता है. वहीं दूसरी या उससे ज्यादा बार दोषी पाए जाने पर तय कारावास की सजा हो सकती है, जिसे पांच साल तक बढ़ सकता है या जुर्माना लगाया जा सकता है. 

Advertisement

जमानती-गैरजमानती: अगर कोई इस धारा के तहत पहली बार दोषी पाया जाता है तो उसे जमानत मिल सकती है, लेकिन अगर कोई एक से ज्यादा बार यह हरकत करता है तो यह अपराध गैर जमानती हो जाता है.

पॉक्सो एक्ट की धारा 10

गंभीर यौन हमले के लिए सजा। अगर कोई नाबालिग पर संगीन यौन हमला करता है, तो उसे कम से कम पांच साल तक कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा. इस सजा को सात साल तक बढ़ाया जा सकता है. उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. यह गैर जमानती अपराध है.

आरोपी की गिरफ्तारी जरूरी नहीं

तीन अपराधों के गैर जमानती और गंभीर होने के कारण बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है. हालांकि, आईपीसी की धारा 41ए और सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों के प्रावधानों में कहा गया है कि अगर अपराध के लिए तय अधिकतम सजा 7 साल से कम है तो आरोपी की गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है.

गिरफ्तारी और जमानत प्रक्रियाओं पर अर्नेश कुमार और सतेंद्र अंतिल के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि "संज्ञेय अपराध के लिए भी अभियुक्त की गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं है. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी तभी हो सकती है, जब इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को लगे की यह जरूरी है.

Advertisement

धारा 41 आईओ को आरोपी को गिरफ्तार करने ना करने का अधिकार देता है. कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामलों में, अपराध की गंभीरता के कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी होनी चाहिए़.

बृजभूषण की गिरफ्तारी में देरी क्यों?

इंडिया टुडे से बात करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने सवाल किया कि बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई. उन्होंने बताया कि पॉक्सो एक्ट की धारा 10 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें कम से कम 5 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है. यह एक गंभीर अपराध है. पुलिस प्रारंभिक जांच कर चुकी है तो उनकी गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है?

उन्होंने कहा कि कितने ही दूसरे मामलों में पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विधायक/सांसद भी शामिल हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? पुलिस अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है. 

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सिद्धार्थ लूथरा ने भी कहा कि गंभीर अपराधों में गिरफ्तारी का भी प्रावधान है, लेकिन यह जांच अधिकारी के विवेक पर निर्भर करता है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी का विशेषाधिकार विशुद्ध रूप से पुलिस के पास है, लेकिन गंभीर अपराधों में गिरफ्तारी आम बात है. पॉक्सो के तहत अपराध गैर जमानती है, इसलिए अगर जांच की जरूरत है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट की इस मामले पर नजर है, इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि कोर्ट क्या निर्देश देती है.

Advertisement

अधिवक्ता तरन्नुम चीमा कहते हैं कि ऐसे मामलों में प्राथमिक रूप से आरोपी को मामले की जांच में शामिल करना चाहिए, जो अभी तक पहलवानों के अनुसार नहीं किया गया है.

निर्भया कांड के बाद आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 2018 को और अधिक कठोर कर दिया गया है. सीआरपीसी  की धारा 173 कहती है कि बच्चे के रेप की जांच दो महीने में पूरी की जानी चाहिए.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि विधायिका को बच्ची से अपराध की जल्द से जल्द प्रभावी जांच सुनिश्चित करनी होगी. आरोपी से पूछताछ भी की जाए. चीमा ने कहा कि एक बार जब एक संज्ञेय अपराध की सूचना दी जाती है तो जांच शुरू हो जाती है. इसके अलावा आरोपी को सबसे पहले जांच में शामिल करना चाहिए.
 

Advertisement
Advertisement