scorecardresearch
 

सगे भाई और सहेली के दोस्त ने नाबालिग से तीन साल तक किया रेप

दिल्ली में 15 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी हुई है कि जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. इस मासूम की दास्तां दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में पुलिस के ऑपरेशन सखी के जरिए सामने आई है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सखी के जरिए सामने आया मामला
ऑपरेशन सखी के जरिए सामने आया मामला

दिल्ली में 15 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी हुई है कि जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. इस मासूम की दास्तां दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले में पुलिस के ऑपरेशन सखी के जरिए सामने आई है.

Advertisement

तीन साल पहले तक ये मासूम भी हर आम बच्चे की तरह अपना बचपन जी रही थी लेकिन, इस मासूम बच्ची की मुस्कुराहट को छीनने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद इसी का सगा भाई था जो पिछले तीन साल से लगातार बच्ची का शारीरिक शोषण कर रहा था.

भाई का दोस्त भी करता था दरिंदगी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी वीनू बंसल ने बताया कि आरोपी युवक तीन साल से अपनी ही बहन को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, पिछले तीन साल से इसकी सहेली का एक दोस्त भी दरिंदगी कर रहा था . पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहने वाला एक 50 साल का बुजुर्ग भी बच्ची को अपनी बुरी नीयत का शिकार बनाने की कई बार कोशिश कर चुका था, लेकिन डर की वजह से बच्ची ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी और अंदर ही अंदर घुटती रही.

Advertisement

ऑपरेशन सखी के जरिए सामने आया मामला
हैरान कर देने वाली ये वारदात सामने आई नार्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन सखी के जरिए. इस ऑपरेशन के तहत करीब 200 स्कूलों में पुलिस ने एक शिकायत पेटी रखी है, जिसमें कोई भी युवती अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत कर सकती है. इसी कड़ी में पुलिस को इस बच्ची की शिकायत मिली.

आरोपी भाई गिरफ्तार
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और बच्ची की शिकायत पर उसके भाई के खिलाफ पोक्सो और रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस बच्ची की काउंसिलिंग करा रही है.

Advertisement
Advertisement