Delhi News: पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. होली पर बहन को रंग लगाने और छेड़छाड़ का उसके भाइयों और पड़ोसी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में बड़े भाई की मौत, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही एक पड़ोसी भी चाकुओं के हमले से जख्मी हुआ है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने 6 आरोपियो ंको हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.
चाकुओं के हमले से जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान मनोज के रूप में हुई है. उसकी उम्र 22 साल थी. घायलों की पहचान लक्ष्मी प्रसाद और रमेश के रूप में हुई है.
वारदात को लेकर पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, मनोज परिवार के साथ मैन अशोक पार्क में रहता था, जबकि उसकी बहन और जीजा मनोहर पार्क में रहते हैं. शुक्रवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे आचार्य भिक्षु अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को चाकू लगा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल लाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान लक्ष्मी प्रसाद और रमेश के रूप में हुई.
कैसे शुरू हुआ विवाद, जानें मामला
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच की तो पता चला कि मनोज की बहन के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की थी जिसका विरोध भाई लक्ष्मी प्रसाद ने किया. आरोपियों ने लक्ष्मी प्रसाद और पड़ोसी रमेश कुमार के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर उनके सिर फोड़ दिए.
इधर, लक्ष्मी प्रसाद की बहन ने घटना के बारे में अपने भाई मनोज को बताया. जिसे सुन कर मनोज जब दोपहर में आया तो आरोपियों ने उसके ऊपर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मिथुन, टीलजू, विजेन्द्र, गारिबन, राजकुमार और रविन्द्र के रूप में हुई है.
(ओपी शुक्ला की रिपोर्ट)