जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जाग़ृति सिंह पर अपनी नौकरानी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. यह आरोप घर में ही काम करने वाले दूसरे नौकर ने लगाया है.
जागृति सिंह से पुलिस ने पूछताछ करने बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जागृति पर 302 और 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है साउथ एवेन्यू स्थित धनंजय सिंह के सरकारी आवास में जागृति सिंह ने राखी नाम की नौकरानी को गुस्से में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
घटना सरकारी आवास संख्या 175 में सोमवार की रात को हुई. जागृति पिछले दस महीने से धनंजय सिंह के यहां काम कर रही थी. फिलहाल नौकरानी की लाश पुलिस के कब्जे में हैं. खबर है कि पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.
वहीं, इस मामले में बीएसपी सांसद धनंजय सिंह ने कहा, 'पत्नी ने नौकरानी को नहीं मारा, वह छत से गिर गई थी, जिस कारण मौत हुई.' उन्होंने कहा, 'जागृति ने कल रात को मुझे फोन किया था और कहा कि नौकरानी छत से गिर गई है और उसे चोट लगी है. फिर पता चला कि उसने दम तोड़ दिया है.'