scorecardresearch
 

BSP सांसद की पत्‍नी ने की नौकरानी की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार

जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह पर अपनी नौ‍करानी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. यह आरोप घर में ही काम करने वाले दूसरे नौकर ने लगाया है.

Advertisement
X
बीएसपी सांसद धनंजय
बीएसपी सांसद धनंजय

जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जाग़ृति सिंह पर अपनी नौ‍करानी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. यह आरोप घर में ही काम करने वाले दूसरे नौकर ने लगाया है.

Advertisement

जागृति सिंह से पुलिस ने पूछताछ करने बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है. जागृति पर 302 और 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है साउथ एवेन्यू स्थित धनंजय सिंह के सरकारी आवास में जागृति सिंह ने राखी नाम की नौकरानी को गुस्से में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.


घटना सरकारी आवास संख्या 175 में सोमवार की रात को हुई. जागृति पिछले दस महीने से धनंजय सिंह के यहां काम कर रही थी. फिलहाल नौकरानी की लाश पुलिस के कब्जे में हैं. खबर है कि पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा.

वहीं, इस मामले में बीएसपी सांसद धनंजय सिंह ने कहा, 'पत्‍नी ने नौकरानी को नहीं मारा, वह छत से गिर गई थी, जिस कारण मौत हुई.' उन्‍होंने कहा, 'जागृति ने कल रात को मुझे फोन किया था और कहा कि नौकरानी छत से गिर गई है और उसे चोट लगी है. फिर पता चला कि उसने दम तोड़ दिया है.'

Advertisement
Advertisement