दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने बजट को 'देशभक्ति बजट' बताया है. आम आदमी पार्टी (एएपी) की सरकार अब योगा को दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी में है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट में 'ध्यान एवं योग' के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि अलग-अलग कॉलोनियों में योगा इंसट्रक्टर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
योग योजना के बारे में बताते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली की अलग-अलग कालोनियों में नागरिकों की मांग पर उन्हें ध्यान और योग के इंसट्रक्टर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. इन ध्यान और योगा इंसट्रक्टर्स को दिल्ली सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बार के देशभक्ति बजट में इसके लिए अलग से 25 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है.
सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी हमारे देश में हुए मन और शरीर पर हुए अनुसंधान रहे हैं. हमने हजारों साल के अभ्यास के बाद विकसित हुई परंपरा को 'ध्यान और योग' का नाम दिया था. उन्होंने कहा कि आज हम गर्व करते हैं कि भारत ने पिछले सैकड़ों वर्ष में दुनियाभर के लोगों को तन और मन से स्वस्थ रहने का विज्ञान 'ध्यान और योग' के रूप में उपलब्ध कराया.
सिसोदिया ने कहा कि लॉस एंजिल्स के वीडियो देखे जहां हजारों लोग हर सप्ताह योग और ध्यान करने के लिए आते हैं. हमारे यहां एक-दो दिन के कार्यकम के रूप में योग को जीवन में उतारने के कार्यक्रम तो चलते देखे हैं लेकिन सरकार के स्तर पर, समाज को जोड़ कर ध्यान और योग को सामान्य जनता तक निरंतर उपलब्ध कराने की योजना का अभाव ही रहा है. सिसोदिया ने कहा कि इसके कारण जरूरत और जिज्ञासा होने के बावजूद एक आम नागरिक को योग और ध्यान का लाभ नहीं मिल पाता.
वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा है कि आजादी के आंदोलन में दिल्ली की भूमिका और पिछले 75 साल में दिल्ली की यात्रा, 2047 की दिल्ली के विजन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा. दिल्ली में 500 जगह तिरंगे लगाए जाएंगे. देशभक्ति कार्यक्रमों के लिए बजट में दिल्ली सरकार ने 45 करोड़ की राशि का प्रस्ताव किया है.
दिल्ली सरकार ने बजट में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन के बारे में युवाओं के बीच कार्यक्रम करने के लिए 10-10 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट को 'देशभक्ति बजट' इसलिए भी बताया है कि दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी. केजरीवाल सरकार के मुताबिक 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने तक पूरी दिल्ली में उत्सव का माहौल रहेगा. बजट में इंडिया@75 के सेलिब्रेशन के साथ-साथ इंडिया@100 की भूमिका बताई गई है. देशभक्ति आयोजनों की श्रृंखला 12 मार्च से शुरू होगी.