दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हो गया. चुनाव से पहले अंतिम बजट सत्र में उपराज्यपाल ने शोर-शराबे के बीच सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और आगे की योजना के बारे में बताया.
उपराज्यपाल ने बताया कि सरकारी की नीतियों की वजह से दिल्ली में महंगाई दर सबसे कम है. इसके अलावा सरकार की कोशिशों की वजह से दिल्ली इंटरनैशनल स्टैंडर्ड का शहर बन गया है.
उन्होंने सरकारी की आगामी योजनाओं के बारे में कहा कि परिवहन व्यस्था को चुस्ते दुरुस्त करने लिए सरकार एक तरफ सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए 15 सौ करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. वहीं सरकार इस वर्ष 625 नए लो फ्लोर बसें भी खरीदेंगी.
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने पिछले साल प्राथमिक स्कूलों के आठ लाख छात्रों को आर्थिक सहायता दी. इसके अलावा सरकार ने आठ सौ पंचानवे अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया और उसमें सुविधाएं दी है.
गौरतलब है कि दिल्ली का बजट 20 मार्च को पेश किया जाएगा.