दिल्ली में एक करोड़पति बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने चांदनी चौक के तिलक बाजार इलाके में बिल्डर खलील अहमद ऊर्फ मामा खलील को गोली मारी. बदमाशों की 6 गोलियां बिल्डर को लगी हैं.
इस हमले में एक राहगीर भी जख्मी हो गया है. गंभीर हालत में मामा खलील को सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक खलील अहमद पर पहले ही मकोका के तहत केस चल रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस को शक है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकती है.
खलील पुरानी दिल्ली के अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी प्रॉपर्टी का काम करता था. उसके खिलाफ दिल्ली के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.