scorecardresearch
 

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में गिरी बिल्डिंग, हादसे में बच्चे की मौत

राजधानी दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई. हादसे की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हादसे में एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई है. जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटी टीमें
हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटी टीमें

राजधानी दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई. हादसे की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हादसे में एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा है. बाकी 2 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू टीम मलबे को हटाने में जुटी हुई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार दो मंजिला इमारत जर्जर हालत में थी. जिसमें एक परिवार रह रहा था. उनके घर पर कुछ गेस्ट भी आए हुए थे. मकान ढहने के बाद अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फराश खाना में मकान नंबर 1523 ढह गया है. हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच गईं थीं.

पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. मलबे में अभी भी 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के लाहौरी गेट के पास एक घर गिर गया है. 5 दमकल मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ये हादसा देर शाम हुआ. इसकी सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई. हादसे के दौरान जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हुआ था ऐसा हादसा

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले दिनों एक इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी. बिल्डिंग के मलबे में 4 लोग फंस गए थे. 2 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. गुरुग्राम के उद्योग विहार के फेस वन में तीन से चार मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया था. एनडीआरएफ का ऑपरेशन सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुआ. इस ऑपरेशन के तहत एनडीआरएफ ने दो शवों को मलबे से बाहर निकाला. 
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement