दिल्ली में मानसून की बारिश कई जगह आफत भी बन गई है. गुरुवार शाम करोलबाग के आर्य समाज रोड पर बारिश के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया. इमारत मार्केट के बीचोंबीच थी. इमारत की पहली मंजिल पर मालिक अपने परिवार के साथ रहता था. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.
घायलों में एक महिला भी शामिल है. तीनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी. इसको लेकर आसपास के दुकानदारों ने कई बार इसकी शिकायत भी की थी मगर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से इमारत का एक हिस्सा गिर गया.
चश्मदीदों की माने तो हादसा और बड़ा हो सकता था लेकिन बारिश के कारण बाजार में लोग कम थे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के लोगों ने फौरन मलबे को हटाने का काम शुरु कर दिया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर इसमे किसकी गलती है. साथ ही क्या जर्जर इमारत होने के बाद सिविक एजेंसियो को कोई नोटिस मिला था या नहीं?