Bulldozer in Delhi: दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए जो बुलडोजर चलाया जा रहा था, उसपर फिलहाल 8 मई तक रोक लगा दी गई है. दरअसल, MCD को पुलिस फोर्स नहीं मिलने की वजह से एक्शन टाला गया है. आज शाहीन बाग के आसपास वाले इलाके कालिंदी पार्क में अतिक्रमण हटाया जाना था. यह इलाके शाहीन बाग पुलिस स्टेशन के इलाके में ही पड़ता है.
कार्रवाई 11 बजे शुरू होनी थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. SDMC सूत्रों ने बताया कि हमने सभी तैयारियां कर ली थीं लेकिन सुरक्षा के लिए जो पुलिस फोर्स चाहिए थी वह नहीं मिली लेकिन अतिक्रमण हटाने का काम आज नहीं किया जाएगा. अब यह काम 8 मई के बाद होगा.
बता दें कि अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. बताये गए प्लान के मुताबिक, बुधवार को तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था.
स्थानीय लोग दक्षिण दिल्ली नगर-निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि उनकी दुकानें यहां 15 साल से थीं. अब नगर निगम अचानक उन्हें तोड़ दिया है.
कहां-कहां चलना है बुलडोजर?
इससे पहले साउथ दिल्ली नगर निगम ने 27 अप्रैल को भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान सभी चार जोन में अस्थाई निर्माणों को हटाया गया था. इसके अलावा अवैध होर्डिंग और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया था. तब करीब 5 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था.
साउथ दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के उस पत्र के बाद चलाया था जिसमें उन्होंने दक्षिण और पूर्व नगर निगम को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी.
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद वहां भी बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया था. हालांकि, तब कार्रवाई बहुत ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी क्योंकि इसपर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ गया था. कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगाया है.