उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया. हालांकि, यह कार्रवाई 2 घंटे तक चल सकी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया. आधिकारिक आदेश मिलने तक एमसीडी ने तोड़फोड़ जारी रखी. इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई होगी. दरअसल, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा वाली जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया था. इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए थे.
जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अवैध अतिक्रमण पर चले बुलडोजर मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. देश की सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के लिए गुरुवार सुबह 11ः 30 बजे का समय तय किया है. बता दें कि आज एमसीडी का बुलडोजर पहुंचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर स्टे लगाया था.
बुलडोजर कार्रवाई के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे हैं. उन्होंने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को गलत बता दिया है. उनकी नजरों में बुलडोजर चलाने से पहले किसी को कोई नोटिस नहीं दिया गया था. उनकी माने तो वे आगे तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें वो अनुमति भी नहीं दी गई.
जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा. ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई. अगर वो(दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी ? आपने(सरकार) एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है. कौन अपराधी है यह कोर्ट फैसला करेगा.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले के संबंध की जांच के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर पहुंची है. क्राइम ब्रांच के ASI सुरेश कुमार ने बताया, "जांच सही दिशा में चल रही है. जांच पूरी होने के बाद हमारे वरिष्ठ अधिकारी आपको सबकुछ बता देंगे."
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है. मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं. भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है. भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले.
बुलडोजर मामले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने कहा, पिछले आठ साल में भाजपा ने पूरे देश में बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को पनाह दी हैं। भाजपा इसका हिसाब दे कि उन्होंने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को कहां-कहां बसाया हैं? और कितनी संख्या में बसाया हैं? मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ये रोहिंग्या को बसाते हैं, फिर स्क्रिप्ट के साथ ये अपने लोगों को वहां लेजाकर उनके साथ गुंडई करते हैं। जहां-जहां इन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया हैं, वहीं पर ये लोग झगड़ा कराते हैं.
जहांगीरपुरी में हुए बुलडोजर कार्रवाई को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने सही बताया है. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जो भी अवैध कब्जा करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. रमेश बिधूड़ी ने कहा, आम आदमी पार्टी अंसार को हमारे कार्यकर्ता बता रहीं हैं तों देखें बीजेपी किसी तरह से देश विरोधी लोगों पर कार्यवाही करती हैं. आम आदमी पार्टी को ये बात कर कहना चाहता हूं हम बीजेपी के राष्ट्रवादी लोग हैं हमारे कार्यकर्ता राष्ट्र्विरोधी नहीं हों सकते हैं आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगा रही हैं.
कोर्ट ने जहांगीरपुरी हिंसा के 4 आरोपियों की पुलिस कस्टडी को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया है. आज मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हिंसा के 4 मुख्य आरोपी अंसार, सलीम, दिलशाद और गुल्ली की पुलिस कस्टडी को और 3 दिन बढ़ाने का आदेश दिया. |
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर गंगा जमुनी तहजीब,अमन, सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और भाजपाई प्रयास है, मानवाधिकार को कुचलने वाला ये संदेश विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को धूमिल करेगा.
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद हुए बुलडोजर घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपत्ति जताई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है. भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.'
एमसीडी ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलने के बाद जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को रोक दिया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध संपत्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगा दी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी दी. बैठक के बाद उन्होंने कहा, कानून और संविधान पर बुलडोजर चला दिया गया. कम से कम सुप्रीम कोर्ट और उसके आदेश पर बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए था.
जहांगीरपुरी में एमसीडी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. इसी बीच जहांगीरपुरी में भगदड़ का माहौल जारी है. लोगों अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. उधर, याचिकाकर्ता दोबारा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि एमसीडी ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं माना है और कार्रवाई जारी रखी है. CJI ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से उत्तरी दिल्ली के मेयर, उत्तरी DMC कमिश्नर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यथास्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है.
एमसीडी ने कार्रवाई जारी रखी है. बताया जा रहा है कि एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिलता, कार्रवाई जारी रहेगी. उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की जानकारी देने के लिए वृंदा करात जहांगीरपुरी पहुंची
एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमने अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई को रोक दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. हालांकि, जब इस बारे में एमसीडी कमिश्नर ने कहा, अभी हमें सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलने तक हम कार्रवाई जारी रखेंगे.
जहांगीरपुरी में एमसीडी की एक्शन का मामला दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. दरअसल, यूपी, एमपी में हिंसा के आरोपियों की संपत्ति गिराए जाने के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद ने याचिका दाखिल की है. अब उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट के सामने जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई का मुद्दा उठाया है और जल्द सुनवाई की मांग की है.
एमसीडी ने कहा, 11 अप्रैल को भी ऐसा एक्शन हुआ था. इस बार हमें लगा कि अभी भारी पुलिसबल तैनात है, ऐसे में हमने अभी अतिक्रमण हटवाने का फैसला किया है. पहले भी ऐसी ही कार्रवाई होती रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ऐसी कार्रवाई हुई.
जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर MCD ने कार्रवाई की. जिनकी संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, वे लोग रोते नजर आए. लोगों ने MCD की कार्रवाई का विरोध भी किया.
एमसीडी ने भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच अतिक्रमण और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा फैली थी. अब एमसीडी ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, 9 बुलडोजर कार्रवाई में शामिल होंगे. ये सरकारी जमीन है. हमने पहले भी इस जगह को साफ करने के लिए नोटिस दिए हैं. पहले भी कार्रवाई हुई है. ऐसी ही कार्रवाई आज होने जा रही है.
7 बुलडोजर जहांगीरपुरी पहुंच गए हैं. सड़कों पर पड़े सामान को हटाया जाने लगा है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इस कार्रवाई में नगर निगम के कमिश्नर समेत 100 कर्मचारी भी मौजूद हैं. कार्रवाई में नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह भी शामिल हो सकते हैं.
बुलडोजर अब जहांगीरपुरी के लिए निकल चुका है. वह कुछ देर में वहां पहुंच जाएगा. बताया गया है कि फुटपाथ, सड़क पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
जहांगीरपुरी में बुलडोजर से फुटपाथ, सड़क पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा यह जानकारी आई है. इससे पहले इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या किसी आरोपी के घर को भी वहां गिराया जाएगा? लेकिन अब इस शंका को दूर किया गया है. नगर आयुक्त संजय गोयल खुद इस मौके पर जहांगीरपुरी में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने ट्वीट कर दावा किया है कि दिल्ली हिंसा के मास्टरमाइंड अंसार और ताहिर का AAP से संबंध है. उन्होंने लिखा, जब आरोपियों के अवैध कब्जे पर कार्रवाई हो रही है, तो ओवैसी और अमानतुल्लाह मुस्लिम विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 9 बजे के बाद किसी भी वक्त जहांगीरपुरी में बुलडोजर पहुंच सकता है. जहांगीरपुरी में अतिक्रमण और हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई होगी.
जहांगीरपुरी में पुलिस को 14 टीमों में बांटा गया है. हर टीम में पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी और दिल्ली पुलिस के 50 जवान तैनात हैं, पैरामिलिट्री फोर्स समेत करीब 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी हिंसाग्रस्त इलाके जहांगीरपुरी में तैनात किए गए है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा फैली थी. अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. निगम के इस फैसले के बाद सुबह से ही जहांगीरपुरी में हलचल भरा माहौल है. लोग अपना सामान हटा रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च भी किया.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया है. इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा.
बीजेपी ने हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस फैसले का AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता अमानतुल्लाह ने विरोध जताया है. इतना ही नहीं ओवैसी ने इसे लेकर केजरीवाल की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.
आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है. MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है. समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर आज चलेगा बुलडोजर? ओवैसी और अमानतुल्लाह भड़के
जहांगीरपुरी हिंसा प्रभावित इलाके में स्थानीय लोग अपना सामान इलाके से हटाते हुए दिखे. दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों के अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया है.