दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हैंडलूम के कारोबारी ने अपनी पत्नी और दस साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद भी जान दे दी. पुलिस को मौके से एक तमंचा और तीन खाली खोखे मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले कारोबारी का नाम अंकुर गुप्ता है. उनकी पत्नी का नाम सारिका और दस साल के बेटे का नाम पार्थ है.
पुलिस के मुताबिक, देर रात करीब डेढ़ बजे कारोबारी के भाई अंकुश ने फोन से वारदात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अंकुर की लाश बेडरूम में बेड पर थी, जबकि दस साल के उनके बेटे पार्थ की लाश वहीं जमीन पर पड़ी थी. बेडरूम के ही टॉयलेट में अंकुर की पत्नी सारिका का शव पड़ा था. तीनों के सिर में गोली लगी थी.