दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. इस बार उन्होंने टैंकर घोटाले में अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को मुद्दा बनाया है. केजरीवाल ने कहा कि वो FIR के डर से चुप होने वालों में से नहीं हैं.
सोनिया, वाड्रा के खिलाफ FIR क्यों नहीं
केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पीएम मोदी ने उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अब तक सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक भी केस दर्ज क्यों नहीं करवाए.
No CBI raid was conducted against Robert Vadra, R Gandhi &Sonia Gandhi, no FIR was registered against them- Delhi CM pic.twitter.com/yCRXm9umco
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
केवल मुझे डराने की कोशिश
सीधा पीएम मोदी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मैं सिर्फ मोदी जी के कुकर्मों के खिलाफ खड़ा हूं. उनको जितना मेरे खिलाफ साजिश रचना है, रच लें और रेड करवा लें'.
बीजेपी नेताओं को बचाने में जुटे हैं पीएम
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ज्वैलर्स के साथ गलत कर रही है, और वो इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी तमाम अपने मुख्यमंत्रियों को बचाने में जुटे हैं जिनके खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. केजरीवाल की मानें तो वो इस मुद्दों को उठाते रहेंगे. इसके बदल मोदी जी जो साजिश करना चाहें कर लें.
टैंकर घोटाले की जांच शुरू
गौतरलब है कि राजधानी दिल्ली में हुए 400 करोड़ रुपये के वाटर टैंकर घोटाले में एफआईआर दर्ज हो गई है. एसीबी ने शुरुआती जांच के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.