scorecardresearch
 

स्मॉग पर बोले हर्षवर्धन- बारिश के बाद ठीक हो जाएंगे हालात

पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "जहां तक क्रॉप बर्निंग की बात है डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि क्रॉप बर्निंग को लेकर के जो नए पड़ोसी राज्य हैं. हमारा मंत्रालय लगातार बातचीत कर रहा है और उनको कहा भी है इसका कोई और रास्ता निकाला जाना चाहिए."

Advertisement
X
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन

Advertisement

दिल्ली में वायु प्रदूषण और स्मॉग के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि दिल्ली में अब स्मॉग काफी कम हुआ है. पहले की अपेक्षा स्थिति ठीक हुई है. एक-दो दिन में बारिश का अनुमान है. उसके बाद हालात और ठीक हो जाएंगे. हम लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. हमारी एक टीम बनी हुई है जो पूरे हालात पर नजर रखे हुए है.

केजरीवाल सरकार की डिमांड पर उन्होंने कहा, "जहां तक आर्टिफिशियल रेन की बात केजरीवाल सरकार कर रही है. वो ना व्यवहारिक है ना ठीक है. कोई भी आदमी कुछ भी कह सकता है उसका कोई मतलब नहीं है. केजरीवाल कभी भी कुछ भी कह सकता है. उनकी बातों का क्या जवाब देना."

ऑड-इवन के केजरीवाल के लागू करने की बात पर भी हर्षवर्धन ने कहा, "जो जरूरी चीजें ऑड-इवन लागू करने से पहले की जानी चाहिए वह केजरीवाल सरकार ने क्यों नहीं की, पहले वह करते. और पिछली बार ऑड-इवन से भी कुछ ज्यादा फर्क पॉल्यूशन में पड़ा नहीं था. लोगों को खाली परेशान करने के अलावा इसका कोई फायदा नहीं दिखता."

Advertisement

पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "जहां तक क्रॉप बर्निंग की बात है डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि क्रॉप बर्निंग को लेकर के जो नए पड़ोसी राज्य हैं. हमारा मंत्रालय लगातार बातचीत कर रहा है और उनको कहा भी है इसका कोई और रास्ता निकाला जाना चाहिए."

Advertisement
Advertisement