scorecardresearch
 

गुड़गांवः कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की से गैंगरेप, 3 आरोपी फरार

गुड़गांव के एक फ्लैट में एक लड़की के साथ गैंग रेप करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

गुड़गांव के एक फ्लैट में एक लड़की के साथ गैंग रेप करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एक कॉल सेंटर में काम करने वाली 19 साल की लड़की का यहां सेक्टर-46 में एक फ्लैट में कथित रूप से तीन लोगों ने गैंग रेप किया. इस मामले में आरोपी दिनेश, नवीन और सत्यदेव को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि लड़की अपने एक दोस्‍त के बर्थडे की पार्टी में शामिल होने के बाद मंगलवार रात अपने घर लौट रही थी तभी दिनेश ने उसे अपनी मोटरसाइकिल से घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया. लड़की दिनेश को जानती थी इसलिए वह उसके साथ घर जाने की बात पर राजी हो गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे सेक्टर-46 में एक फ्लैट में ले गया जहां दो और लोग थे. उन्होंने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद तीनों ने उसका बलात्कार किया और घटनास्थल से फरार हो गए.

Advertisement

पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत कराई जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

संयुक्त पुलिस आयुक्त महेश्वर दयाल ने बताया कि लड़की की मेडिकल जांच से बलात्कार की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि सत्यदेव शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि दिनेश और नवीन अविवाहित हैं.

Advertisement
Advertisement