आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल इस साल के आखिर में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे, लेकिन आपके लिए खबर यह है कि अगर आप दिल्ली के मतदाता हैं और आपके पास 100 वोटरों का समर्थन है तो आप भी विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
दरअसल, पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत दिल्ली का कोई भी मतदाता अपने इलाके के 100 अन्य वोटरों के समर्थन के साथ आप पार्टी का टिकट पाने के लिए आवेदन कर सकता है. यही नहीं 100 मतदाता आपस में मिलकर भी अपने इलाके के किसी शख्स का नाम भेज सकते हैं.
पार्टी प्रवक्ता मनीष सिसोदिया के मुताबिक,, 'जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं उनके पास कम से कम 100 समर्थक होने चाहिए.'
उम्मीदवार बनने के लिए पार्टी की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है. इसी के साथ 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एक शपथ पत्र भी देना होगा. अगर आपके फॉर्म में किसी भी तरह की गलत जानकारी पाई गई तो उसे तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.
मनीष सिसोदिया का कहना है, 'इच्छुक उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के किसी भी दफ्तर या हमारी वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.'
उधर, आम आदमी पार्टी ने यह तो बता दिया कि केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह अभी साफ नहीं किया गया है कि वे किस विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोंकेंगे.
पार्टी प्रवक्ता मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 'केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस सीट से यह हम अभी नहीं कह सकते. उनके दिल्ली चुनाव में उतरने को लेकर भारी मांग थी.'