scorecardresearch
 

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर भीषण कार हादसा, वेटलिफ्टिंग के 5 नेशनल खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 1 घायल

दुर्घटनाग्रस्त कार से इनकी किट मिली है, जिससे लगता है कि शायद ये लोग कहीं खेलने जा रहे थे. तड़के तकरीबन 4 बजे यह हादसा हुआ. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास शनिवार तड़के हुई एक कार दुर्घटना में पांच नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी खिलाड़ी वेट लिफ़्टिंग के नेशनल चैंपियन थे. दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार से इनकी किट मिली है, जिससे लगता है कि शायद ये लोग कहीं खेलने जा रहे थे. तड़के तकरीबन 4 बजे यह हादसा हुआ. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास हुए कार हादसे में 5 खिलाड़ियों की मौत हो गई है. एक खिलाड़ी रोहित गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों की पहचान टीकमचंद, सौरभ, अक्षय और हरिश राय के रूप में हुई है.

देर शाम वेट लिफ्टर सक्षम यादव ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि सक्षम को 3 कार्डियक अरेस्ट पड़े थे. 9:30 बजे उन्हें मैक्स से एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था. सक्षम को 2 कार्डियक अरेस्ट मैक्स में और 1 एम्स में आए थे.

Advertisement

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घने कोहरे में स्विफ्ट डिजायर कार का बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ हादसा. कार का डिवाइडर और खम्भे से टकराकर एक्सीडेंट हो गया. ये सभी खिलाड़ी एक ही कार में सवार थे. कार खंभे से इतनी जोर से टकराई गाड़ी की छत उड़ गई. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई सौ मीटर तक मांस के लोथड़े बिखर गए.

दोनों गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से मैक्स अस्पताल शालीमार बाग के लिए रेफर किया गया था.

Advertisement
Advertisement