आउटर नॉर्थ दिल्ली के नरेला इलाके में चलती कार में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आस-पास मौजूद लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिश भी थी. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. फिर तुंरत ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंचे तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी और उसमें बैठा शख्स भी जिंदा जल चुका था. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार शाम साढ़े चार बजे भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 5 के पास हुआ.
कई लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार को आग की लपटों में घिरा देखकर कई राहगीर और कार चालक रुके और सभी ने आग को बुझाने का प्रयास किया. कार के शीशे तोड़कर चालक को बाहर निकालने की भी कोशिश की गई. मगर, सफलता नहीं मिली.
मृतक की उम्र 28 से 30 साल के बीच
आग ड्राइविंग सीट पर पहुंच चुकी थी. जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो किसी तरह से आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी. कार चालक की उम्र लगभग 28 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
रोहिणी इलाके का रहने वाला था मृतक
बताया जा रहा है कि जली हुई कार स्विफ्ट कार थी और उसका मालिक दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला है. कार मालिक ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन उसका भाई अजय वाधवानी इस कार को चला रहा था वह आईपीएल में रुपये लगाता था और काफी हार भी चुका था. जिसकी वजह से घर वालों से भी रुपये मांग रहा था मना करने पर सुसाइड की धमकी देता था.