scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट के कार्गो से 18 महंगे मोबाइल फोन चोरी, गोदाम कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो से 18 महंगा मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है. कार्गो से हुई चोरी के इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो गोदाम में काम करने वाला एक कर्मचारी ही इसका मास्टरमाइंड निकला. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसे की लालच में उसने फोन चोरी कर उसे गोदाम में ही दूसरी जगह छिपा दिया था.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक 24 साल के कार्गो गोदाम कर्मचारी को 18 मोबाइल फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 16 नवंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Advertisement

शिकायतकर्ता किशन बंसल, जो कार्गो गोदाम में अकाउंटेंट हैं, उन्होंने बताया कि उनके गोदाम में रखे कंसाइनमेंट से 18 मोबाइल फोन गायब पाए गए. ये फोन लखनऊ और मोहाली जैसे स्थानों पर डिलीवरी के लिए तैयार किए जा रहे थे.

डिलीवरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जब स्टॉक की जांच की गई, तो 18 मोबाइल फोन गायब मिले. पुलिस ने आशंका जताई कि यह चोरी लोडिंग और अनलोडिंग प्रक्रिया के दौरान हुई होगी. एफआईआर दर्ज होने के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

पुलिस टीम ने कार्गो टर्मिनल और गोदाम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें साफ हो गया कि चोरी गोदाम के अंदर ही हुई थी. इसके बाद गोदाम के 10 कर्मचारियों का बैकग्राउंड चेक किया गया और उनसे पूछताछ की गई.

पुलिस ने बताया कि रवि, जो पिछले एक साल से गोदाम में लोडर के रूप में काम कर रहा था वो इस मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया. कड़ी पूछताछ के दौरान रवि ने 18 मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. उसने यह भी खुलासा किया कि चोरी किए गए फोन उसने गोदाम के अंदर ही छिपा रखे थे और उसकी तस्करी करने की योजना बना रहा था.

Advertisement

इसके बाद रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है, और चोरी किए गए 18 मोबाइल फोन में से 15 फोन बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है, और बाकी फोन को भी जल्द ही बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement