scorecardresearch
 

'आप' विधायकों के खिलाफ दर्ज केस राजनीतिक साजिश: AAP

आम आदमी पार्टी की महिला विधायक भावना गौड़ ने कहा कि महिला सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला सुरक्षा के नाम पर कुछ लोग राजनीतिक साजिश को अंजाम देते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

आम आदमी पार्टी और विवाद का ऐसा रिश्ता है कि एक जाता नहीं है कि दूसरा आ जाता है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़खानी के मामले में FIR दर्ज की है. महिला का आरोप है कि विधायकों ने उस महिला के साथ दिल्ली विधानसभा के अंदर सभी विधायकों के बीच उसके साथ छेड़खानी की. हालांकि आम आदमी पार्टी इसे बीजेपी की साजिश बता रही है.

इस विषय पर आम आदमी पार्टी की महिला विधायक भावना गौड़ ने कहा कि महिला सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला सुरक्षा के नाम पर कुछ लोग राजनीतिक साजिश को अंजाम देते हैं. आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ एक महिला से विधानसभा के अंदर छेड़छाड़ करने को लेकर हाल ही में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सच्चाई यह है कि हमेशा की तरह यह मुकदमा भी राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है. जिसके पीछे केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी का हाथ है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की दूसरी महिला विधायक अल्का लाम्बा ने कहा, "वैसे तो कुछ कानून महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाए गए हैं लेकिन ये बड़े दुख की बात है कि आज उन कानूनों का दुरुपयोग करते हुए उनको राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली विधानसभा में जिस महिला ने घुसकर वहां शोर-शराबा किया और फिर आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया. उस महिला के स्वभाव के संबंध में तथ्य सामने आ चुके हैं. यह महिला पहले भी कई लोगों पर ऐसे आरोप लगा चुकी हैं और एक अन्य मौके पर इस तरह के आरोप लगाने की धमकी दे चुकी हैं. इस महिला के द्वारा लगाए गए एक आरोप पर कोर्ट ने इनको लताड़ भी लगाई है. इस महिला की विधानसभा में एंट्री ही बीजेपी नेता के माध्यम से हुई थी और इससे यह साबित होता है कि ये मामला सिवाय राजनीतिक साजिश के और कुछ भी नहीं है."

जिस महिला के माध्यम से ये राजनीतिक साजिश रची गई है उस महिला के स्वभाव के संबंध में हम कुछ बातें इस प्रकार हैं...

1. किसी भी व्यक्ति का विधानसभा में प्रवेश किसी विधायक की सिफारिश पर ही हो सकता है. उस महिला का विधानसभा में प्रवेश नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के दफ्तर की सिफारिश पर हुआ था.

Advertisement

2. अगले दिन विधानसभा के अंदर प्रवेश पर सख्ती की गई थी परंतु कपिल मिश्रा उस महिला को अपनी गाड़ी का ड्राइवर बनाकर विधानसभा में ले आए.

3. विधायकों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस महिला पर अनाधिकारिक रुप से विधानसभा गैलरी में घुसने और गाली-गलौच करने के लिए विशेषाधिकार समिति को मामला सौंपा था.

4. यह वही महिला है जिसने इन चुनावों के दौरान आप नेता संजय सिंह के ऊपर हमला किया था और उसके बाद उन्हीं के साथियों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था.

5. उसी केस में कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि झगड़े में बीच-बचाव करना और छेड़छाड़ करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं.

6. इस महिला का अपने मकान मालिक के साथ मकान खाली करने के चलते झगड़ा चल रहा है. साल 2016 में इस महिला ने अपने मकान मालिक, उसकी पत्नी और उसके बेटे पर ठीक इसी तरीके का, उसके साथ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया था.

 

7. साल 2013 में इस महिला पर एक मुकदमा (191/2013) दर्ज कराया गया था. जिसमें यह महिला यह धमकी दे रही थी कि वो अपने कपड़े फाड़ कर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा देगी.

 

Advertisement
Advertisement