scorecardresearch
 

दिल्ली आज तक की खबर का असर, MCD बूथ घोटाले में मुकदमा दर्ज

दिल्ली आज तक की बेबाक खबर का असर हुआ है. दिल्ली आज तक ने दिखाया था कि किस तरह से एमसीडी बूथ माफिया विकलांग कोटे के बूथ को अपने नाम पर एलॉट करवाकर गोरखधंधा कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्‍ली आज तक की खबर का असर
दिल्‍ली आज तक की खबर का असर

Advertisement

दिल्ली आज तक की बेबाक खबर का असर हुआ है. दिल्ली आज तक ने दिखाया था कि किस तरह से एमसीडी बूथ माफिया विकलांग कोटे के बूथ को अपने नाम पर एलॉट करवाकर गोरखधंधा कर रहा है. दिल्ली आज तक ने ही दिखाया था कि किस तरह से गरीब और मजलूम विकलांगों को उनके हक से महरूम किया जा रहा है.

कई विकलांग सालों से एमसीडी में रिजर्व कोटे के तहत बूथ के एलॉटमेंट की वेटिंग लिस्ट में थे और एमसीडी के चक्कर काट रहे थे लेकिन उन्हें हर बार कोटे के बूथ के बारे में वेटिंग ही मिलती थी. उन्हीं में से एक हैं जंगबहादुर, जिन्होंने कई बार अपने हक के बूथ के लिए एमसीडी के चक्कर काटे लेकिन उनको मिली सिर्फ वेटिंग.

जंगबहादुर को तो ये तक पता नहीं था कि जिस बूथ को पाने के लिये वो एमसीडी के चक्र लगा रहा है दरअसल एमसीडी अफसरों और बूथ माफिया की मिलीभगत से वो बूथ पहले ही किसी और के नाम एलॉट हो चुका है. जंगबहादुर को अपने बूथ के एलॉट होने की जानकारी दिल्ली आज तक की खबर से मिली.

Advertisement
Advertisement