दिल्ली में पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. पांडव नगर इलाके में नशे में धुत एक पुलिस सिपाही पर एक महिला से बदतमीजी का आरोप लगा है.
दरअसल संगम विहार के रहने वाले अभिषेक अपनी पत्नी के साथ विनोद नगर में ससुराल में आए थे. लौटते वक्त जब वो दोनों पांडव नगर की एक मदर डेयरी पर आइसक्रीम खाने के लिए रुके, तो एक सिपाही गाड़ियों की चेकिंग के बहाने छेड़ने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया तो सिपाही ने उसके कपड़े खींचे और अभिषेक को भी जमकर पीटा.
गुस्साई भीड़ ने वहां नारेबाजी की और सिपाही की जमकर पिटाई कर डाली. आरोपी मुकेश हुड्डा मंडावली थाने में कांस्टेबल है. फिलहाल कांस्टेबल को सस्पेंड कर बदतमीजी और छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया गया है.