दिल्ली के कालकाजी थाने में मंदिर के बाहर से जूते चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई है. कानपुर से एक परिवार सोमवार को सुप्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में दर्शन करने और बच्चे का मुंडन कराने आया था. मंदिर के बाहर एक दुकानदार के पास परिवार ने अपने जूते चप्पल उतारे थे. यहीं से परिवार के एक सदस्य के नए जूते चोरी हो गए.
परिवार पास में बनी पुलिस चौकी पर पहुंचा, शिकायत दी. नए जूते चोरी होने का उस शख्स को इतना अफसोस था कि वह पुलिस के सामने एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गया था. चूंकि पुलिस कमिश्नर का भी हर शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का फरमान है, लिहाजा पुलिस ने जूते चोरी का केस दर्ज कर लिया.
शिकायतकर्ता अंशुल ने मोबाइल में सेव जूते की फोटो भी पुलिस को दिखाई. इस केस में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली और जूते के चोर को गिरफ्तार कर लिया.