scorecardresearch
 

दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर 500 हुए, इंजेक्शन की किल्लत, सीएम केजरीवाल ने जताई चिंता

दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 500 से ज्यादा हो गई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की दिल्ली में भारी किल्लत है.

Advertisement
X
ब्लैक फंगस से बढ़ी आफत (फाइल फोटो)
ब्लैक फंगस से बढ़ी आफत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरीजों की संख्या बढ़कर 500 से ज्यादा हो गई है
  • LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में सेंटर बना लिए गए हैं

देश की राजधानी में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का भी कहर जारी है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 500 से ज्यादा हो गई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की दिल्ली में भारी किल्लत है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से इंजेक्शन की बेहद कम डोज मिलने का जिक्र किया है. 

Advertisement

ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कमी पर अरविंद केजरीवाल ने 'आजतक' के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सेंटर बना लिए गए हैं. LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में सेंटर बना लिए गए हैं, लेकिन दवाई नहीं है. रविवार को भी दिल्ली को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दवाई नहीं मिली."

केजरीवाल ने इंजेक्शन की किल्लत पर चिंता जताते हुए कहा कि "बिना दवाई के ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज कैसे करें. एक दिन में 4 से 5 इंजेक्शन दिए जाते हैं, जब तक इंजेक्शन नहीं मिलेगा, इलाज भी कैसे करेंगे? अचानक ये बीमारी आई है. केंद्र सरकार अलग-अलग राज्यों को इंजेक्शन देती है लेकिन दवाई की मार्केट में बहुत कमी है. दवाई के प्रोडक्शन को बढ़ाने की जरूरत है."

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच Amphotericin B इंजेक्शन की मांग जोरों पर है. रोजाना एक मरीज को कितने डोज की जरूरत होती है इस बारे में सवाल पूछने पर अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक मरीज को 4 से 5 इंजेक्शन की जरूरत होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें रोजाना 2000 इंजेक्शन की जरूरत है, लेकिन दिल्ली सरकार को 400 से 500 इंजेक्शन ही केंद्र सरकार से मिल रहे हैं. 

सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को वैक्सीन की कमी को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हम अपने युवाओं को वैक्सीन नहीं दे पा रहे हैं और इसके कारण मौजूदा कोरोना लहर में बड़ी संख्या में मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती है, हमारे लिए चिंता की बात नहीं है कि हमें इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा. हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था भी कर ली, लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है.

दिल्ली सरकार कीमत देने को तैयार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के समय में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे सकते थे, लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. मॉडर्ना और फाइजर सहित कई वैक्सीन कंपनियों से दिल्ली सरकार ने बात की, लेकिन उनका कहना है कि वे सीधे तौर पर भारत सरकार से डील कर रहे हैं. वर्तमान समय को देखते हुए हमारी मांग है कि केंद्र सरकार सेंट्रलाइज्ड वैक्सीन प्रोक्योरमेंट एंड एलोकेशन पॉलिसी लेकर आए, वैक्सीन के लिए दिल्ली सरकार कीमत देने को तैयार है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement