scorecardresearch
 

कैश वैन लूट: ड्राइवर गिरफ्तार, रकम बरामद

दिल्ली के करोल बाग में 49 लाख रुपये लेकर चंपत हुए कैश वैन के ड्राइवर को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और रकम बरामद कर ली गयी है.

Advertisement
X
कैश वैन लूट
कैश वैन लूट

दिल्ली के करोल बाग में 49 लाख रुपये लेकर चंपत हुए कैश वैन के ड्राइवर को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और रकम बरामद कर ली गयी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि संजय के नाम से कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएमसी) में ड्राइवर की नौकरी करने वाला सतीश और उसके चचेरे भाई शैलेंद्र को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया.

सतीश कथित तौर पर 49 लाख रुपया ले जा रहे वैन के साथ तब चंपत हो गया जब उसके सहयोगी मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक एटीएम में रुपया डाल रहे थे. सतीश के तीसरे सहयोगी, शैलेंद्र के भाई छोटू की तलाश की जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘लूट का साजिशकर्ता सतीश है और शैलेंद्र तथा छोटू ने वारदात को अंजाम देने में उसकी मदद की. वैन को लेकर भागने के बाद तीनों रायगढ़पुरा इलाके में मिले.’ उन्होंने कहा, ‘वहां पर उन्होंने पैसे को दो बैग में डाला. इसके बाद सतीश और शैलेंद्र एक बाइक से एटा के लिए निकल गया और छोटू एक बस में सवार हो गया. दोनों को उसके मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर तलाश लिया गया.’

Advertisement
Advertisement