दिल्ली के महेंद्रा पार्क में पिछले साल सिंतबर में हुई कैश वैन लूट मामले में पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस आरोपी ओमपाल की पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है. उसकी पत्नी के कब्जे से तकरीबन 47 लाख रुपये लूट के बरामद हुए थे. इस कैश वैन से ओमपाल 51 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था.
दरअसल पुलिस ने ओमपाल को उस वक्त धर दबोचा जब वो अपनी बहन से मिलने हैदरपुर इलाके पहुंचा था. इस पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को पता था कि एक कंपनी को बैंकों के एटीएमों में रुपये डालने के लिए कैश वैन की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ओमपाल ने एक वैन खरीदी और खुद उसका ड्राइवर बन गया. सिंतबर महीने में जब वो इस वैन से कई बैंकों में रुपये डालने के लिए जा रहा था, उस वक्त उसने वैन में मौजूद तीन कर्मचारियों को नशीला पर्दाथ खिलाकर बेहोश कर दिया. मौका पाकर ओमपाल उन सबको बेहोशी की हालत में छोड़कर वैन ले कर भाग गया. बाद में पुलिस को वैन बिना रुपयों के जहांगीरपुरी इलाके में मिली थी.
बाद में पुलिस ने इस सिलसिल में ओमपाल की पत्नी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 47 लाख रुपये बरामद किए थे, लेकिन ओमपाल पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. इस दौरान पुलिस उसे तलाशने के लिए कई राज्यों तक भी पहुंची. आखिर कार वो सलाखों के पीछे पहुंच ही गया.