मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके फिर वो आम नागरिक की तरह मेट्रो में सवारी की और लोगों से इसका फीड बैक जाना. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय सचिवालय से कश्मीरी गेट तक मेट्रो में सफर किया. मनोज तिवारी ने लोगों को बताया कि कैसे वो रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कैश पर अपनी निर्भरता कम कर सकते हैं. उन्होंने कार्ड से भुगतान करने के फायदे भी गिनाए. मनोज ने कहा कि कैश की किल्लत के दौर में एक तो नोटों की जरूरत नहीं होगी. दूसरे खर्चा भी सिस्टेमेटिक हो जाएगा.
तिवारी ने अपने साथ मेट्रो का सफर कर रहे लोगों को ई-वॉलेट की नई सेवा के बारे में भी बताया और समझाया कि कैसे आसान तरीकों से वो
अपने मोबाइल के जरिए ही सब्जी वाले से लेकर दूध और किराना का सामान खरीद सकते हैं. मेट्रो स्टेशन दर स्टेशन आगे बढ़ती गई, तिवारी ने भी
अपना एजेंडा हर आने वाले नए मुसाफिरों के सामने रखा. खास बात ये रही कि इसमें लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला.