scorecardresearch
 

सरोजनी नगर से लाजपत नगर तक कैशलेस शॉपिंग शुरू

नोटबंदी के बाद सरोजनी नगर और लाजपत नगर जैसे जगहों पर सन्नाटा पसर गया था लेकिन अब वहां भी कैशलेस शॉपिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
X
सरोजनी नगर से लाजपत नगर तक कॅश लेस शॉपिंग शुरू !
सरोजनी नगर से लाजपत नगर तक कॅश लेस शॉपिंग शुरू !

Advertisement

नोटबंदी के ऐलान के बाद से सरोजनी नगर, लाजपत नगर जैसे शॉपिंग हब्स पर सन्नाटा पसर गया था. न किसी के पास कैश था और न ही टाइम क्योंकि सारा टाइम तो एटीएम की लाइन में बीत जाता था और करेंसी भी लिमिटेड ही थी.

लेकिन अब धीरे-धीरे इन बाजारों में रौनक लौट रही है. बाजारों में स्ट्रीट वेंडर्स ने भी कार्ड और मोबाइल मनी की व्यवस्था करके लोगो के लिए शॉपिंग आसान कर दी है.

बाजारों में लगभग हर दूसरे वेंडर ने अपनी शॉप पर कैशलेस पेमेंट की व्यवस्था कर रखी है. हालांकि हालात पहले से बहुत बेहतर और धीरे- धीरे धंधा पटरी पर लौट रहा है. लोगों को कहीं परेशानी भी है और कहीं लोग खुश भी हैं. दुकानदारों का भी यही हाल है.

अब ऐसे में यहां ज्यादातर शॉपिंग कैश और छोटे नोटों से होती है. लेकिन जब से नोटबंदी का फैसला आया है. लोगों को सिर्फ जरूरतों के सामान तक ही सोचना पड़ रहा है. रही बात शॉपिंग की तो लोग वही शॉपिंग कर रहे हैं जहां कैशलेस पेमेंट की सुविधा हो.

Advertisement

कैशलेस शॉपिंग और ट्रांजेक्शन की तरफ तेजी से बढ़ना ही नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा नजर आ रहा है. ऐसे में छोटे-छोटे दुकानदारों का इस सिस्टम को समझना और अपनाना कैशलेस इकॉनमी की दिशा में सकारात्मक कदम साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement