scorecardresearch
 

अब दिल्ली मेट्रो में मिलेगा कैशलेस टोकन

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने इसके लिए स्मार्ट कार्ड रिचार्ज फेसिलिटी और टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है, जहां से कैशलेस रिचार्ज किया जा सकेगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में मिलेगा कैशलेस टोकन
दिल्ली मेट्रो में मिलेगा कैशलेस टोकन

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने अब कैशलेस टोकन की सुविधा शुरु कर दी है. मतलब अब आपको दिल्ली मेट्रो का टोकन खरीदने के लिए कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं टोकन के साथ ही स्मार्ट कार्ड को भी कैशलेस रिचार्ज किया जा सकेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने इसके लिए स्मार्ट कार्ड रिचार्ज फेसिलिटी और टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है, जहां से कैशलेस रिचार्ज किया जा सकेगा. टिकट वेंडिंग मशीन मेट्रो नेटवर्क के तमाम स्टेशनों पर अभी भी इंस्टाल हैं, लेकिन अब इन मशीनों के जरिए बिना कैश दिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के जरिए टोकन खरीद सकेंगे और मेट्रो स्मार्ट कार्ड में भी बैलेंस डलवा सकेंगे.

डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने इस सुविधा को मंगलवार को शुरू किया. मंगू सिंह के मुताबिक ये नई सुविधा मेट्रो के मुसाफिरों को ज्यादा आसान और सुविधाजनक तरीके से टिकट खरीदने में मदद करेगी. इसी के साथ ही टोकन काउंटर पर कैश रिटर्न और सिक्कों की किल्लत से भी निजात मिल सकेगी.

फिलहाल ये कैशलेस टोकन और रिचार्ज की ये सुविधा 6 टिकट वैंडिंग मशीनों पर मुहैया करायी जाएगी, जो हेरीटेज लाइन के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर लगायी गई है. इसे धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर बढ़ाया जाएगा. आईटीओ से कश्मीरी गेट तक के स्टेशनों पर 36 मशीनें लगायी जा रही हैं. इस साल के आखिर तक पूरे मेट्रो नेटवर्क में 400 स्टेशनों पर इसतरह की कैशलेस मशीनें लगाने की योजना है.

सुरक्षा के लिहाज से इन मशीनों को सीसीटीवी सर्विलांस में रखा जाएगा. ज्यादा मशीनें सेल्फ सर्विस वाली होंगी, मतलब यात्रियों को खुद यहां अपना ट्रांसजेक्शन करना होगा, जबक कुछ मशीनों पर डीएमआरसी मुसाफिरों की मदद के लिए अपना स्टाफ तैनात करेगी.

Advertisement
Advertisement