scorecardresearch
 

'विजय नायर कौन है, चुंनिदा शराब व्यापारी को फायदा क्यों?' सिसोदिया के सामने CBI के ये 5 सवाल

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से पहले आम आदमी पार्टी के दफ्तर गए. यहां से वे पार्टी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में हुए पेश
मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में हुए पेश

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सोमवार को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. सीबीआई ने सिसोदिया को केजरीवाल सरकार की विवादित शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया. बताया जा रहा है कि सीबीआई मनीष सिसोदिया से विजय नायर से संबंध, सरकार के राजस्व को नुकसान समेत ये 5 सवाल के इर्द-गिर्द पूछताछ कर सकती है. 
 
1- क्या आप जानते हैं कि विजय नायर कौन है? वह शराब नीति के फॉर्मूलेशन में क्यों शामिल था? क्या आपने कभी पॉलिसी या बिजनेस या कमाई को लेकर विजय नायर से मुलाकात की?

Advertisement

2- एक मंत्री होने के नाते, क्या आपको अहसास नहीं हुआ कि नई शराब नीति से सरकार का राजस्व कम हो जाएगा? 

3- हमारे पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि शराब कारोबारियों द्वारा कमाए गए 12% लाभ में से 6% सरकारी कर्मचारियों के लिए था. एक मंत्री के तौर पर क्या आप बता सकते हैं कि आपकी सरकार में इससे किसे पैसा मिल रहा था?

4- नई नीति के बाद सिर्फ चुनिंदा शराब कारोबारी को ही क्यों शामिल किया गया ? क्या आपकी सरकार और इन कारोबारियों के बीच कोई लेन-देन की व्यवस्था थी?

5-  तेलंगाना के एक राजनेता से जुड़े कुछ कारोबारी भी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल थे? उन्हें दिल्ली में कारोबार करने में इतनी दिलचस्पी क्यों थी? क्या आपने कभी तेलंगाना के किसी राजनेता से शराब के कारोबार को लेकर कोई मुलाकात की है?
 
क्या है मामला?
 
केजरीवाल सरकार पिछले सरकार नवंबर में शराब नीति लाई थी. इस पर काफी विवाद हुआ था. आरोप लगे थे कि नई शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे. दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन है. विवाद बढ़ने के बाद केजरीवाल सरकार ने इस शराब नीति को वापस ले लिया था. इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी. 

Advertisement

AAP ने गुजरात चुनाव से जोड़ा कनेक्शन

मनीष सिसोदिया से पूछताछ को आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव से जोड़ा है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे. ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे. ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई में पेश होने से पहले कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. घर में रेड की, गांव में रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिससे गुजरात न जा सकूं. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुजरात में स्कूल का हाल बेहाल है. युवा बेरोजगार है.

 

 

Advertisement
Advertisement