scorecardresearch
 

12वीं में 87,640 छात्र देंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

सीबीएसई 12वीं कक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम में 87,640 छात्रों को पूरक परीक्षा देने वाले छात्रों की श्रेणी (कंपार्टमेंट) में रखा गया है. कंपार्टमेंट पाने वाले इन छात्रों की संख्‍या कुल पंजीकृत छात्रों का 9.86 प्रतिशत है.

Advertisement
X
सीबीएसई
सीबीएसई

सीबीएसई 12वीं कक्षा के सोमवार को घोषित परिणाम में 87,640 छात्रों को पूरक परीक्षा देने वाले छात्रों की श्रेणी (कंपार्टमेंट) में रखा गया है. कंपार्टमेंट पाने वाले इन छात्रों की संख्‍या कुल पंजीकृत छात्रों का 9.86 प्रतिशत है.

Advertisement

सीबीएसई के बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए 9,44,721 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो 2012 के मुकाबले 15.81 प्रतिशत अधिक है. इसमें से 87,640 छात्रों को पूरक परीक्षा देने वाले छात्रों की श्रेणी में रखा गया है.

अजमेर क्षेत्र के 7743 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया, जबकि पंचकुला के 14667 छात्र, दिल्ली के 20783 छात्र, गुवाहाटी के 6036 छात्र, चेन्नई के 4333 छात्र, इलाहाबाद के 21890 छात्र, भुवनेश्वर के 3130 छात्र और पटना के 9058 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया. साल 2012 में 88702 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया था, जो परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या का 11.41 प्रतिशत थी.

बोर्ड ने कहा कि पहली पूरक परीक्षा 16 जुलाई 2013 को लिये जायेंगे. नियमित छात्र इस बारे में अपने संस्थान के प्रमुख से सम्पर्क कर सकते हैं. संस्थान के प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में ऐसे छात्रों की सूची और फीस समय पर पहुंचे.

Advertisement
Advertisement