दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि CCTV प्रोजेक्ट के नाम पर दिल्ली सरकार ने घोटाला किया है. इस आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह राजनीतिक रूप से खुद को लोकप्रिय करने का नुस्खा है. दिलीप पांडेय ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली कांग्रेस और बीजेपी का एक मोर्चा है. दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी और उपराज्यपाल तीनों मिले हुए हैं.
दिलीप पांडेय ने कहा कि अजय माकन के सारे आरोप निराधार हैं. ये 'आप' सरकार को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. दिलीप पांडेय ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि 15 साल तक कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में क्या किया? तमाम मुश्किलों के बाद आम आदमी पार्टी यह काम करने जा रही है और कांग्रेस इसमें बीजेपी और उपराज्यपाल के साथ मिलकर रोड़े अटका रही है.
दिलीप पांडेय ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार के कौन से टेंडर डॉक्यूमेंट में 130 करोड़ रुपया पढ़ा गया है. कांग्रेस जनता को कंफ्यूज कर रही है. हकीकत यह है कि अभी तो केवल बातचीत की प्रक्रिया चल रही है. अभी तो लागत तय नहीं हुआ है.
दिलीप पांडेय ने अजय माकन के सवाल उठाने पर कहा, मंत्रिमंडल में रहा आदमी ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा है. कांग्रेस पार्टी को भी आगे आकर उपराज्यपाल को डिफेंड करना पड़ रहा है. इससे साबित हो जाता है कि कांग्रेस, BJP और एलजी साहब का ऑफिस मिलकर अपनी राजनीति के लिए दिल्ली की जनता के हितों को खतरे में डालना चाहते हैं. यह सिर्फ पब्लिक को कंफ्यूज करने के लिए किया जा रहा है.