पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश बेखौफ होकर अमन को गोली मार रहे हैं. गोलियां चलने के बाद भगदड़ मच जाती है और लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं. 18 जुलाई शाम करीब 9 बजकर 40 मिनट तीन हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन को मौत के घाट उतार देते हैं.
वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि जहां शूटर बैठे हैं ठीक उसी के साथ वाली टेबल पर अमन अपनी दोस्त अनु के साथ बैठा हुआ है. मौका मिलते ही सफेद रंग की शर्ट पहना शूटर उठता है और अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है. अमन अपनी जान बचाने के लिए कैश काउंटर की तरफ दौड़ता है लेकिन हमलावर भी फायरिंग करते हुए उसके पीछे पहुंचकर गोलियां मारते हैं. इसके बाद अनु भी आरोपियों के साथ बाहर भाग जाती है.
अमन की हत्या का सीसीटीवी आया सामने
बर्गर किंग में हुए हत्याकांड की परत जैसे जैसे खुलती जा रही है. वैसे-वैसे अनु की हकीकत भी सामने आती जा रही है. बताया जा रहा है कि अन्नु ने अमन को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर रेस्टोरेंट बुलाया और 40 गोलियां मरवाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर बड़े आराम से फरार हो गई.
दिल्ली पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि ये हनी ट्रैप कैसे रचा गया. अनु मृतक अमन के संपर्क में कब और कैसे आई. बता दें, अनु को पिछले कई महीनों से हरियाणा पुलिस और उसका परिवार तलाश रहा है। अनु के परिवार ने अनु की गुमशुदगी रोहतक के पुलिस थाने में लिखवा रखी है, लेकिन हरियाणा की पुलिस अनु को केवल इसीलिए ही नहीं तलाश रही, बल्कि उसके अपराधों के कारण पुलिस उसे तलाश रही है.
अनु के साथ तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस ने CCTV कैमरों और इंटेलिजेंस की मदद से शूटर्स की पहचान कर ली है. 3 शूटर्स ने हत्याकांड को अंजाम दिया. उनमें आशीष उर्फ लल्लू हिसार का रहने वाला था. दूसरा कालू रोहतक का रहने वाला, तीसरा कन्नू भी रोहतक का ही रहने वाला. अब पुलिस इसमे शामिल एक 5वें शख्श की पहचान में भी जुटी है. सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड में 3 शूटर्स और लेडी डॉन अनु के अलावा एक और शख्स भी शामिल था, जो मौके पर नहीं पहुंचा.