scorecardresearch
 

ऑड-इवन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल पर फेंका जूता, आम आदमी सेना का कार्यकर्ता गिरफ्तार

जैसे ही केजरीवाल ने ऑड-इवन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की, सामने खड़े आम आदमी सेना के कार्यकर्ता ने उनके ऊपर जूता उछाला और सीडी फेंकी.

Advertisement
X
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूता उछालता आम आदमी सेना का कार्यकर्ता
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जूता उछालता आम आदमी सेना का कार्यकर्ता

Advertisement

दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब‍ सीएम ऑड-इवन को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे. इस दौरान आम आदमी सेना के एक कार्यकर्ता ने उन पर जूता उछाला और उनकी ओर सीडी भी फेंकी. विरोध का स्वर बुलंद करते हुए कार्यकर्ता ने इस दौरान कहा कि केजरीवाल जनता के साथ गलत कर रहे हैं. पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए आईपी एक्सटेंशन पुलिस थाने ले गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने जूता फेंकने वाले वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.   

बात दें कि जैसे ही केजरीवाल ने ऑड-इवन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की, सामने खड़े आम आदमी सेना के कार्यकर्ता ने उनके ऊपर जूता उछाला और सीडी फेंकी. व्यक्ति को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने समय रहते पकड़ लिया और उसकी धुनाई करते हुए उसे कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर ले जाया गया. कार्यकर्ता से पहले सचिवालय में ही पूछताछ की गई, जबकि बाद में आईपी एक्सटेंशन पुलिस थाने ले जाया गया.

Advertisement

आम आदमी सेना के प्रभात कुमार ने बताया कि सीडी फेंकने वाले कार्यकर्ता का नाम वेद प्रकाश शर्मा है. सेना का विरोध राजधानी में फर्जी सीएनजी स्टिकर जारी करने लेकर है. प्रभात कुमार ने कहा, 'हम लगातार फर्जी सीएनजी स्टिकर और इस ओर घोटाले को आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा लोगों में गुस्सा है. हमने इस सिलसिले में आज सुबह LG से भी शि‍कायत की है.'

प्रभात कुमार ने कहा कि वेद प्रकाश ने सीएनजी स्टिकर को लेकर जारी भ्रष्टाचार पर एक स्टि‍ंग किया था. हमने सीएम को इस बारे में अवगत भी करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. केजरीवाल के आदेश पर ही यह पूरा फर्जीवाड़ा चल रहा है. जांच को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला, इसलिए कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया.

हम सीएम की सुरक्षा को लेकर चिंति‍त हैं: कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के सदस्य कपिल मिश्रा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी सेना पहले भी ऐसा करती आई है. यह सब सस्ती लोकप्रियता का तरीका है, जिसे अब तक दिल्ली सरकार इग्नोर करती आई है.

मिश्रा ने कहा, 'आम आदमी सेना का चरित्र क्या है ये सभी जानते हैं. लेकिन हम सीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वह आदमी वेद प्रकाश शर्मा पहले बीजेपी का कार्यकर्ता था और अब आम आदमी सेना में है. वह पत्रकार बनकर कॉन्फ्रेंस में पहुंचा था. हम मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.'

Advertisement

देखें, दुनिया में कहां-कहां हुआ जूता कांड

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी खुद भी ऐसे लोगों को दल में रखती रही है.

भावना अरोड़ा ने फेंकी थी स्याही
गौरतलब है कि यह वही आम आदमी सेना है, जिसकी कार्यकर्ता भावना अरोड़ा ने ऑड-इवन पार्ट वन की सफलता के जश्न के दौरान 17 जनवरी 2016 को सीएम केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन ट्रायल की सफलता पर बधाई कार्यक्रम के दौरान भावना अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी. भावना ने सीएम पर स्याही फेंकने के साथ ही मंच के पास कुछ पर्चे भी फेंके थे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर सीएनजी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुख्ता सबूत होने की बात भी कही थी.

अब सचिवालय में नहीं होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
शनिवार की घटना के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब सचिवालय में मुख्यमंत्री आगे से कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे. इसके लिए अलग से वेन्यू तय किया जाएगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. यही नहीं आगे से ऐसे सम्मेलनों में सिर्फ DIP कार्ड धारी रिपोर्टर ही हिस्सा ले सकेंगे. बता दें‍ कि डीआईपी कार्ड दिल्ली सरकार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दिया जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement