राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में एक हादसा की घटना सामने आई है. यहां एक छात्र के सिर पर सीलिंग फैन गिरने से वह घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में फिलहाल स्कूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
घटना बाहरी दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र की है. यहां दिल्ली सरकार का एक स्कूल है, जिसमें
स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक क्लास में लगा पंखा एक छात्रा के सिर के ऊपर गिर गया. अचानक हुए इस हादसे में छात्रा घायल हो गई.
छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल की छत में नमी बनी हुई थी. वहां से पानी भी टपक रहा था. जिसके कारण छत का एख हिस्सा टूट गया और पंखा नीचे गिर गया. घटना के बारे में स्कूल अधिकारियों या सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ऐसा ही एक मामला दिल्ली के त्रिलोकपुरी के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में 10 जुलाई 2019 को भी सामने आया था. 13 वर्षीय हर्ष के सिर पर पंखा गिर गया था. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. हर्ष कक्षा सात का छात्र था.
घटना दोपहर को उस समय हुई, जब हर्ष दूसरे बच्चों के साथ बैठकर कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. जब हर्ष के सिर पर पंखा गिरा, उस समय अध्यापक फैयाज अहमद छात्रों को हैंड राइटिंग को छोटा बड़ा करना सिखा रहे थे. फैयाज अहमद ने बताया था कि इस घटना के बाद हर्ष को स्कूल में फौरन प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया.
हर्ष सातवीं कक्षा के डी सेक्शन में पढ़ता था. फैयाज अहमद ने बताया कि पंखा अचानक गिरा. गिरने से पहले पंखा से किसी तरह की कोई आवाज भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि स्कूल में ऐसी घटना पहली बार हुई थी. इससे पहले स्कूल में कभी ऐसी घटना नहीं हुई. इस संबंध में हर्ष के सहपाठियों का कहना था कि वो हर्ष के सिर पर पंखा गिरने की घटना से हैरान थे.