scorecardresearch
 

गला दबाया...सिगरेट से कई जगह दागा और एक दांत भी उखाड़ा, दिल्ली में मासूम की बेरहमी से हत्या

सेंट्रल दिल्ली आनंद पर्वत इलाके में एक मासूम की निर्मम तरीके से हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने पहले बच्चे का गला दबाकर हत्या की और फिर उसे सिगरेट से दागा और एक दांत भी उखाड़ दिया.

Advertisement
X
मासूम की हत्या के बाद रोते परिजन
मासूम की हत्या के बाद रोते परिजन

सेंट्रल दिल्ली के थाना आनंद पर्वत इलाके में डेढ़ साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने गला दबाने के बाद बच्चे के शरीर पर सिगरेट से कई जगह जलाया और एक दांत भी तोड़ दिया. फिलहाल आरोपियों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. फिलहाल मृतक बच्चे के परिजन के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 7 बजे आयुश घर से गायब हो था. काफी देर तक परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद बच्चे परिजन बगल में स्थित आनंद पर्वत थाने में कई बार जाकर पुलिस से अपने बच्चे को ढूंढने के लिए गुहार लगाई. लेकिन पुलिस वालों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

यह भी पढ़ें: यूपी में सपा नेता की हत्या, भाजपा पार्षद और उसके बेटों की गिरफ्तारी पर अड़ा पीड़ित परिवार

पुलिस समय पर खोजती तो बच सकती थी मासूम की जान

मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर एक्शन लेकर उसकी खोज की होती तो शायद उसका बच्चा जीवित होता. बच्चे की मौत से दुखी मां दहाड़े मारकर रो रही है और कह रही है कि आखिर छोटे से बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा था? जो उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

Advertisement

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांजिट कैंप के बगल में थाना है. इसके बावजूद यहां सभी प्रकार के नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. जिसके चलते आए दिन यहां कोई न कोई वारदात होते रहते हैं. यहां के कैंप में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है, लेकिन कोई भी चालू नहीं है. जिसके कारण बदमाश स्मैक से लेकर सभी तरह से नशे का कारोबार जमकर करते हैं.

पुलिस ने भी साधी चुप्पी 

इधर, इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. बच्चे की हत्या किसने और क्यों की? इसको लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. 

(इनपुट- आनंद कुमार)

Live TV

Advertisement
Advertisement