CISF ने मंगलवार को सुरक्षा के मद्देनजर जवाहर लाल नेहरु मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल की. यह मॉक ड्रिल दोपहर 12 बजे के करीब की गई, मॉक ड्रिल का उद्देश्य कैमिकेल अटैक की स्थिति में किस तरह तेजी से निपटा जाए है.
विदेशों में आतंकी नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे है, वो कैमिकल अटैक कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करते है. दिल्ली में मेट्रो को विकासशील भारत का प्रतीक और दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन माना जाता है, ऐसे में समय-समय पर सुरक्षा की निगरानी रखना जरुरी है.
मॉक ड्रिल को कामयाब बनाने के लिए एनडीआरएफ , एनएसजी, डीएमआरसी, आई एबी, दिल्ली पुलिस और कैट्स को शामिल किया गया. इसमें एक शख्स ने मेट्रो स्टेशन में दाखिल होकर कैमिकल गैस छोड़ी और जिसके बाद मौजूदा लोगों को स्टेशन से बाहर निकाला गया और संदिग्ध को पकड़ा गया.