scorecardresearch
 

रामलीला में निषाद बने केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, मोदी को बताया राम

विजय सांपला ने तमाम बुराइयों को देश से खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और प्रधानमंत्री को राम की उपमा दे डाली.

Advertisement
X
लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला
लवकुश रामलीला कमेटी की रामलीला

Advertisement

दिल्ली की बेहद मशहूर रामलीला में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला रामकथा का किरदार निभाते नजर आए. लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में सांपला ने निषाद राज का किरदार अदा किया. हालांकि रामलीला के मंच से भी वह राजनीति करना नहीं भूले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बता दिया.

सांपला जब निषाद के भेष में मंच पर अवतरित हुए तो दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी गई. दर्शक गण में एक अन्य केंद्रीय मंत्री संबित पात्रा भी मौजूद थे.

इससे पहले आजतक से बातचीत करते हुए विजय सांपला ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं राजनीति से अलग अभिनेता के रूप में नजर आ रहा हूं. मुझे राम की सेवा करने का मौका मिला है यह रोल मैं खुद नहीं कर रहा बल्कि राम करवा रहे हैं."

जब उनसे वास्तविक जीवन के रावण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करप्शन और गंदगी सहित देश की तमाम बुराइयों को रावण बता दिया .

Advertisement

इतना ही नहीं विजय सांपला ने इन तमाम बुराइयों को देश से खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और प्रधानमंत्री को राम की उपमा दे डाली.

Advertisement
Advertisement