दिल्ली सहित एनसीआर में इन दिनों, घर से बाहर निकलिए तो लगता है मानो अंगारे बरस रहे हों. सूरज के तीखे तेवर से लोगों की हालत खराब हो जा रही. मौसम विभाग की मानें तो पिछले कुछ समय से चढ़ा पारा उतर सकता है. दरअसल एनसीआर में बारिश के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार से गुरुवार के बीच हल्की बारिश होने पर गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान में एक चक्रवात व अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के कारण हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जिससे तापमान कम होने की उम्मीद है. जबकि पिछले कुछ दिनों से एनसीआर में तापमान करीब 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दिल्ली में सोमवार की गर्मी ने जून के अन्य दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
आईएमडी के एक अधिकारी के मुताबिक, "दिनभर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. रात में धूल भरी आंधी व गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है." स्काईमेट के मुताबिक, बुधवार से गुरुवार तक बारिश हो सकती है. इससे तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के नीचे आएगा. इसके बाद उत्तरी क्षेत्र में पश्चिम की शुष्क हवाएं बंद हो जाएंगी व पूर्व की नमी से भरी हवाएं आएंगी और मानसून के आगमन से लू की स्थिति नहीं रहेगी.