scorecardresearch
 

दिल्ली: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग अब भी बेकाबू, 5 दिन से 150 फायर टेंडर्स ऑपरेशन में लगे

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में गुरुवार देर रात आग लग गई थी. पांच दिन बाद भी उस आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की 150 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने के अभियान में लगी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में 250 से ज्यादा दुकानें जल गई हैं.

Advertisement
X
दमकल की 150 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं (फाइल फोटो)
दमकल की 150 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं (फाइल फोटो)

चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग बुझाने का अभियान सोमवार को लगातार 5वें दिन भी जारी रहा, हालांकि जली हुई दुकानों के मलबे से धुआं निकलता रहा. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद से 150 से अधिक दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है.

Advertisement

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बीमा कंपनियों से भागीरथ पैलेस बाजार के प्रभावित व्यापारियों के लिए पुनर्वास कार्य शुरू करने में मदद करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि इस अग्निकांड में 250 से ज्यादा दुकानें जल गई हैं.

CAIT महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन (DETA) के साथ, प्रभावित व्यापारियों के बीमा दावों की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा.

आग से 5 इमारतें तबाह, 3 ढह गईं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अब तक लगभग 150 फायर टेंडर लगे हुए हैं, उनमें से नौ अभी भी घटनास्थल पर हैं. लगभग 200 दुकानें प्रभावित हुई हैं, जबकि पांच इमारतें पूरी तरह या आंशिक रूप से जल गई हैं. इसके अलावा तीन इमारतें आग में ढह गई हैं."

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि IPC की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कूलिंग प्रॉसेस के दौरान फिर भड़की आग

अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जब कूलिंग प्रॉसेस शुरू किया गया, तब आग फिर से भड़क उठी थी और शाम तक उसने फिर से बड़े पैमाने पर फैल गई थी.

इसके बाद दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने 26 नवंबर को बाजार का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लटकते तारों और ओवरलोडेड सर्किट जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करने के तरीकों पर गौर करने के लिए एक बहु-अनुशासनात्मक समिति गठित की गई है.

उन्होंने चांदनी चौक, सदर बाजार और पहाड़गंज जैसे क्षेत्रों के निवासियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी की भी मांग की. उन्होंने 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है.

'दूसरे मार्केट की ओर बढ़ रही है आग'

पिछले दिनों भागीरथ मार्केट के दुकानदार अनूप यादव ने बताया था कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया. आग अब भागीरथ पैलेस से हरिराम मार्केट तक पहुंच रही है. जहां नुकसान हुआ है, उनमें भागीरथ पैलेस के हकीमचंद मार्केट और महालक्ष्मी मार्केट हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी सही तरीके से बिल्डिंगों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है. आग से सैकड़ों करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.

AC कंप्रेशर फटने के बाद फैली आग

चांदनी चौक में एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट मानी जाती है. भागीरथ पैलेस मार्केट एसोसिएशन के सेक्रेटरी गोपाल सिंगला के मुताबिक, सबसे पहले एक छोटी-सी दुकान में आग लगी थी. उसके बाद आग पास में लगे एक AC तक पहुंच गई और उसका कंप्रेशर फट गया. जिसके बाद आग भड़क गई और दूसरे बिल्डिंग में जा पहुंची. एक दुकान से दूसरी दुकान चेन की तरह आग फैलती गई और अब हालात बदतर हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement