प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो देश में तेजी से विकास चाहते हैं. इसके लिए सरकार की कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है, तभी देश में परिवर्तन आएगा. मोदी ने नीति आयोग के ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के प्रोग्राम में कहा कि बहुत सी ऐसी चीजों को बदलना होगा जो अब प्रसांगिक नहीं है. कानून की बात करते हुए मोदी ने कहा हमारे देश में ऐसे बहुत से कानून है. जो अब प्रासंगिक नहीं है उन्हें बदलने की जरूरत है.
देश में तेजी से विकास हो:मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि देश में तेजी से विकास हो न की धीरे धीरे अब हम 21वीं सदी में हैं न कि 19वीं सदी में. इसलिए हमें 21वीं सदी के हिसाब से ही आगे बढ़ना होगा. 30 साल पहले और अब के भारत में काफी अंदर है. उस समय अलग हालाथ थे और अब अलग हैं, आज दुनिया के देश एक दूसरे पर निर्भर है इसलिए हमारा नजरिया दुनिया के हिसाब से आगे ले जाना होगा.' . इस अवसर पर सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री भी मौजूद थे उनकी उपस्थिति में मोदी ने कहा कि सिंगापुर से हम काफी कुछ सीख सकते हैं.वहां की प्रगति हमारे लिए प्रेरणा है भारत भी अपने संसाधनों के सही इस्तेमाल से दुनिया के अग्रणी देश में आ सकता है.