scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी की टोपी की वजह से विधानसभा में हुआ हंगामा

आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना था लेकिन इससे ठीक पहले सदन में हंगामा हो गया. इसकी वजह थी आम आदमी पार्टी की टोपी.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा में हंगामा
दिल्ली विधानसभा में हंगामा

आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना था लेकिन इससे ठीक पहले सदन में हंगामा हो गया. इसकी वजह थी आम आदमी पार्टी की टोपी.

Advertisement

दरअसल, आज सदन की कार्यवाही के वक्त आम आदमी पार्टी के कई समर्थक दर्शक दीर्घा में बैठे थे. उन्होंने अपने सिर पर पार्टी की टोपी पहन रखी थी. जिस पर विपक्ष ने अपना विरोध जताया. सबसे पहले ऐतराज बीजेपी ने जताया जिसका समर्थन कांग्रेस ने किया.

बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद से भी जताया. दोनों पार्टियों का कहना था कि यह नियम के विरुद्ध है. हालांकि मतीन अहमद ने उनकी ये मांग खारिज कर दी.

इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. सदन में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही जिसे नजरअंदाज करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने उन दो विधायकों को पद का शपथ दिलाया जो बुधवार को शपथ नहीं ले सके थे. इन सबके बीच विपक्ष का शोर-शराबा भी जारी रहा पर धीरे-धीरे हंगामा ठंडा पड़ गया. गौरतलब है कि बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में टोपी पहनकर आए थे जिसपर बीजेपी ने विरोध जताया था.

Advertisement
Advertisement