हवाला नेटवर्क केस में गिरफ्तार चीनी नागरिक चार्ली पेंग के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि चार्ली पेंग दिल्ली में कुछ लामाओं के संपर्क में था. पेंग के मामले की जांच कर रही एजेंसियों को शक है कि वह बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा और उनके सहयोगियों की जानकारी जुटा रहा था.
शुरुआती जांच में पता चला है कि चार्ली पेंग ने दिल्ली में मजनू का टीला में कुछ लामाओं और अन्य व्यक्तियों को पैसे दिए थे. चार्ली पेंग इस काम में लोगों से चीनी ऐप वी चैट से संपर्क करता था. मजनू का टीला में बौद्धों की बड़ी आबादी रहती है, इसलिए यह शक पुख्ता नजर आ रहा है कि चार्ली पेंग ने दलाई लामा की जानकारी जुटाने के लिए लोगों से संपर्क किया था.
हवाला रैकेट मामले में गिरफ्तार चार्ली पेंग उर्फ लुओ सांग ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. पेंग ने पूछताछ में बताया कि उसने पहली बार 2014 में भारत में कदम रखा था. चार्ली पेंग ने दिल्ली में सबसे पहले नूडल्स का कारोबार शुरू किया और इसमें आगे बढ़ते हुए बड़े हवाला रैकेट तक जा पहुंचा. पेंग को पहली बार साल 2018 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. हालांकि कुछ दिन बाद वह छूट गया था. इस बार उसे फिर गिरफ्तार किया गया जिसमें कई बड़े खुलासे सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: 33 घंटे से जारी है छापेमारी, हिरासत में लिया गया चाइनीज हवाला कारोबारी
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि चार्ली पेंग 2009 में 6 तिब्बतियों के साथ पैदल नेपाल गया था. नेपाल में वह 2009 से 2014 तक काठमांडू के पास गेलुग मठ में रहा. पेंग ने वहां अपना औषधि और जड़ी बूटियों का कारोबार शुरू किया था. इस काम में उसे अच्छी कमाई हुई. मठ में रहने के दौरान वहां के कुछ लोगों ने उसे भारत जाने का सुझाव दिया. उसे सुझाव में बताया गया कि वहां वह अच्छा पैसा कमा सकता है.
इसके बाद चार्ली पेंग साल 2014 में बस से काठमांडू से नई दिल्ली के मजनू का टीला आ गया. मजनू का टीला इलाके में वह पंजाबी बस्ती में रहा. नेपाल मठ और वहां के दस्तावेजों के आधार पर उसने तिब्बती आई कार्ड हासिल कर लिया था.
चार्ली पेंग का दिल्ली में धीरे-धीरे कारोबार बढ़ा और उसने द्वारका में एक फ्लैट ले लिया. इसके बाद एक दलाल के माध्यम से उसने भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बनवा लिए. बाद में चार्ली पेंग द्वारका से गुरुग्राम शिफ्ट हो गया. अब हवाला नेटवर्क का पता चलने के बाद पुलिस उससे और भी कई मामलों में पूछताछ कर रही है.